{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेश

 
 

रतलाम 13 अगस्त(इ खबर टुडे ) । इस वर्ष 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का  उत्सव स्वच्छता के संग विषय पर आधारित अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं। 


अभियान अंतर्गत कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया के निर्देशन में पीएचई विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई संरचनाओं पानी की टंकी, सम्पवेल,जल स्रोत ट्यूबवेल, हैंडपंप, कुओं के आस पास एवं ग्राम में निर्मित 

अन्य परिसर व गांव में स्वच्छता  बनाए रखने व ठोस तरल अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को समझा रहे है बाजना  के ग्राम जांबुखदान  में जल समिति  के सदस्यों के साथ बैठक कर व रैली निकाली गई सम्पवेल परिसर में साफ सफाई देवली स्कूल में लगे हैंडपंप के आस पास की सफाई की गई । 


इस अवसर पर पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास ने जल एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गंदगी न करने एवं गंदगी से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में बताया गांव में उचित जल निकासी हो ताकि पानी हमारे घरों के आस पास एकत्रित न हो स्वच्छता समृद्धि का मूल मंत्र हैं इस अवसर सरपंच मानसिंह डामोर,उपयंत्री श्री विजय मचार बृजेश सिंगोरिया, देवीसिंह, कालूराम, अंतर सिंह चरपोटा, अजय डामोर, श्रीमती सुगना बाई डामोर,गीता बाई, रेखा बाई आदि उपस्थित थे।