यूजी फाइनल ईयर छात्रों को पीजी में मनपसंद विषय का चयन, लेकिन प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा जरूरी
Ratlam News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, अब यूजी फाइनल ईयर के विद्यार्थी किसी भी विषय में पीजी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। यह व्यवस्था 2025-26 से लागू होगी। पहले विद्यार्थियों को सिर्फ उन्हीं विषयों में पीजी करने का मौका मिलता था, जो उन्होंने स्नातक में पढ़े थे, जैसे बीए इतिहास करने वाला विद्यार्थी सिर्फ एमए इतिहास कर सकता था।
इससे पीजी में प्रवेश घटने लगे थे। अब इस नई व्यवस्था से विद्यार्थियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। विश्वविद्यालय खुद पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें विद्यार्थियों की विषय पर पकड़ और समझ को परखा जाएगा। इसके साथ ही, यूजी और पीजी प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। पहले और दूसरे राउंड में कुछ सीटें भर चुकी हैं, लेकिन कुछ सीटें अब भी खाली हैं। इस बदलाव से विद्यार्थियों को अपनी पसंद के विषय में पीजी करने का मौका मिलेगा, लेकिन पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।