{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 पूर्वोत्‍तर रेलवे में ब्‍लौक के कारण दो ट्रेनें निरस्‍त, उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित

 
 

रतलाम, 23 सितम्बर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, उत्‍तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-गोंडा खंड में तीसरी लाइन एवं गोरखपुर – आनंद नगर रेल खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें निरस्‍त रहेगी। साथ ही उज्जैन रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

27 सितम्‍बर 2025 को रक्‍सौल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 05559 रक्‍सौल – उधना स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी। इसी प्रकार,   28 सितम्‍बर 2025 को उधना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 05560 उधना – रक्‍सौल स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी।

उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते निरस्त ट्रेन
04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59346 नागदा – रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी।

 04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59345 रतलाम – नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 19341 नागदा – बीना एक्सप्रेस उज्जैन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 69214 इंदौर – उज्जैन मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चिंतामन गणेश से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन – इंदौर मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा उज्जैन से चिंतामन गणेश के बीच निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर – प्रयागराज एक्सप्रेस अब डॉ. अंबेडकर नगर – इंदौर – देवास – उज्जैन मार्ग से चलेगी।

03 एवं 04 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी – काचेगुडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतलाम – फतेहाबाद चंद्रावतिगंज – लक्ष्मीबाई नगर – देवास – मक्सी से चलेगी और इस दौरान उज्जैन स्टेशन पर नहीं     जाएगी।

रेगुलेट ट्रेनें
05 अक्टूबर 2025 – गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस – बढ़नी स्पेशल मार्ग में 2 घंटे रेगुलेट होगी।

06 अक्टूबर 2025  को रेगुलेट ट्रेनें
गाड़ी संख्या 22193 दौंड – ग्वालियर एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।

गाड़ी संख्या 19342 बीना – नागदा एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी।

गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी – अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।

गाड़ी संख्या 19340 भोपाल – दाहोद एक्सप्रेस 40 मिनट रेगुलेट होगी।

गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अंबेडकर नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।

गाड़ी संख्या 22944 इंदौर – दौंड एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी।

यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।