{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, चोरी का माल बरामद 

 
 

रतलाम,28 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जब की दो आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी गया माल सहित एक ऑटो और पूर्व में हुई चोरी की बाइक को भी बरामद किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया ने प्रेस वार्ता कर बताया की दो दिन पूर्व फरियादी बलजीत सिंह पिता सुजान सिंह खनुजा 66 वर्ष निवासी निराला नगर के घर में अज्ञात चोरों ने दो लैपटॉप (एचपी व लेनोवो कंपनी), एक सैमसंग आईपैड एवं डिब्बे में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा तत्काल औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज का गहन विश्लेषण किया। 

पुलिस को सुराग लगते ही दो संदिग्धों की पहचान कर उन्हें राउंडअप करते हुए पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी मोईन पिता रफिक खान उम्र 26 वर्ष, उकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, और समीर पिता फकीर मोहम्मद उम्र 27 वर्ष, उकाला रोड, पेट्रोल पंप के आगे ने अपने साथी गोलू उर्फ इमरान एवं प्रिंस (दोनों निवासी रतलाम) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी गई एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया माल सोना चांदी, नगदी सहित चोरी में उपयोग किया गया एक ऑटो और करीब एक माह पूर्व सेजावता से चोरी हुई बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है, साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 
1. मोईन पिता रफिक खान मुसलमान, उम्र 26 वर्ष, निवासी उकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, रतलाम
2. समीर पिता फकीर मोहम्मद मुसलमान, उम्र 27 वर्ष, निवासी उकाला रोड, पेट्रोल पंप के आगे, रतलाम

फरार आरोपियों के नाम 
1. गोलू उर्फ इमरान, निवासी रतलाम
2. प्रिंस, निवासी रतलाम

बरामद/जप्त मशरूका : सोने-चांदी के आभूषण, 1500 रु. नगद (कुल किमती 17 हजार), घटना में प्रयुक्त ऑटो जप्त किया गया है। 
2. अन्य प्रकरण में चोरी गई हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल

चोरी के आरोपियों को पकड़ने एवं माल बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, निरी अमित कोरी, उनि. हिमाल सिंह डामोर, उनि. ध्यान सिंह सोलंकी, उनि राजा तिवारी, प्रआर नाराय़ण सिंह जादौन, प्रआर दिलीप रावत, आर माखन सिंह, आर. अभिषेक पाठक आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, सीसीटीवी से प्रआर शान्तिलाल डिन्डोर, आर पारस चावला, आर शिव कुमार का सराहनीय योगदान रहा।