{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44 लाख से ज्यादा की 'एमडी' के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल सहित नगदी बरामद 

 
 रतलाम, 09 जुलाई (इ खबर टुडे)। शहर की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करमदी स्थित नमकीन क्लस्टर के पास से 440 ग्राम की एमडीएमए के साथ गुजराल और महाराष्ट्र के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणकचौक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनमे से एक की दाढी बढ़ी हुई एवं क्रीम रंग की शर्ट व काले रंग का पैंट पहना हुआ है एवं दूसरे व्यक्ति जिसकी दाढ़ी कम व बाल काले होकर महाजा रंग की टी शर्ट व काले रंग का पैंट पहनी हुई है, जो दोनों व्यक्ति अधिकतर करमदी गाँव के पास आते है, और MD ड्रग्स की सप्लाई करते है और आज भी करमदी नमकीन क्लस्टर के पास क्षेत्र में MD ड्रग्स की बिक्री करने आने वाले है, जो अपने पास अवैध MD ड्रग्स छुपाकर रखते है।

पुलिस ने मुखबिर सुचना के आधार पर टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी भावेश भाई सवल पिता जितेंद्र रावल 36 वर्ष निवासी मोरवी जिला राजकोट गुजरात एवं अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी लेने पर 440 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जिसकी किमती 44.10.000 रुपये की तथा नगदी 3000 रुपये व दो मोबाईल जप्त किए गए। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ की सप्लाग के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मश्रुका- 
अवैध मादक पदार्थ 440 ग्राम MD ड्रग्स  कुल कीमती 4420000 रूपये 
दो oppo कम्पनी के मोबाईल कीमती 40000 रुपये 3.नगदी 3000 रुपये 

गिरफ्तार आरोपी 
भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल उम्र 36 वर्ष निवासी मोरवी (गुजरात)  
अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर उम्र 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर (महाराष्ट्र)

तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करना में उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम ,सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र0आर0 247 अमित त्यागी, प्र0आर0 665 सुधीर सिंह, प्रआर 416 दिलीप रावत, आर0 88 नितिन डमोर,आर. 19 अविनाश ,आर मनोहरसिह थाना माणकचौक रतलाम का सराहनीय योगदान रहा ।