रतलाम / बायपास पर अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
रतलाम, 02 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना थाना क्षैत्र में अवैध शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है। सैलाना बायपास एक ढाबे के पास से अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन पेटी देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना थाना पुलिस को सैलाना बायपास स्थित एक ढाबे पास से अवैध शराब की तस्करी की सुचना मिली। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटर सायकिल से शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी कमल पिता उदा भांभर निवासी मकनपूरा सकरावदा और हरीश पिता रकमा निवासी अडवानिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों से देशी और अंग्रेजी अवैध शराब की तीन पेटी भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी से अवैध शराब के बारे पूछताछ में जुट गई है।