आपसी रंजिश में पिस्टल से फायर कर युवक की हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,पिस्टल भी बरामद
रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा कस्बे में करीब तीन दिन पहले आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर पिस्टल से फायर कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को जावरा पुलिस ने हुसैन टेकरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आदतन अपराधी होकर उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल रोड जावरा निवासी शाहरुख पिता अब्दुल हमीद 31, बुधवार रात को अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल गया था। वह अपनी ससुराल में करीब एक घण्टा रुका था। इस दौरान वह अपनी पत्नी सानिया और ससुर रईस कुरैशी के साथ घर के बाहर बैठा था कि तभी अरशद पिता नवाब खान और उसका साथी वसीम उर्फ चौकडी वहां पंहुचे।
अरशद और वसीम उर्फ चौकडी ने शाहरुख को मां बहन की अश्लील गालियां देना शुरु कर दी। जब शाहरुख ने उन्हे गालियां देने से रोकने की कोशिश की तो अरशद ने वसीम से कहा कि वह पिस्टल से शाहरुख पर फायर कर दे। वसीम चौकडी ने अपनी पिस्टल से शाहरुख पर फायर कर दिया। फायर होता देख शाहरुख दीवार के पीछे छुप गया।
फायर की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। भीड को इकट्ठा होता देख दोनो आरोपी अरशद और वसीम मौके से भाग निकले। बाद में शाहरुख की रिपोर्ट पर जावरा शहर थाने पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 109,296 बीएनएस और 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई।
रविवार को मुखबिर से इस आशय की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई कि दोनो फरार आरोपी हुसैन टेकरी क्षेत्र में देखे गए है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एसआई रघुवीर जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को हुसैन टेकरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर शुगर मिल के पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,आरोपियों में से वसीम चौकडी आदतन बदमाश है और उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमाण्ड लेकर पिस्टल के बारे में पूछताछ की जाएगी।