{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 कृपया यात्रीगण ध्यान देवे / पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित

 
 

रतलाम, 16 जनवरी(इ खबर टुडे ) । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर–गोंडा रेलखंड में तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभावित


ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:- निरस्‍त ट्रेनें –
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जो पूर्व में 13 फरवरी 2026 तक निरस्त थी, उसे अब बढ़ाकर 27 मार्च 2026 तक निरस्त किया
गया है।

गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर स्पेशल जो पूर्व में 14 फरवरी 2026 तक निरस्त थी, उसे अब बढ़ाकर 28 मार्च 2026 तक निरस्त किया
गया है।

 शॉर्ट टर्मिनेशन /आंशिक रूप से निरस्‍तीकरण :-

गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस जो पूर्व में 08 फरवरी 2026 तक बलरामपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जा रही थी, 29 मार्च 2026 तक बलरामपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जो पूर्व में 10 फरवरी 2026 तक बलरामपुर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट की जा रही थी, 31 मार्च 2026 तक बलरामपुर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।