{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ब्लेक स्पाट का पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें - कलेक्टर

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
 
 

रतलाम 3 दिसंबर(इ खबर टुडे ) पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक आज बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

बैठक में हिट एवं रन के लंबित प्रकरण, धारा 141(1)(बी) बीएनएसएस के लंबित प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में अंतरिम बाउण्ड ओवर एवं फायनल बाउण्ड ओवर, थानों में रखे हुए जप्त सामाग्री  के निराकरण, पुलिस को जमीन आबंटन संबंधी प्रकरण, जमीन विवाद संबंधी प्रकरण, नस्तीबद्ध हेतु लंबित मर्ग के प्रकरण, जिलाबदर आदेश का उल्लंघन संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक मित्र की प्रगति, राहवीर योजना अंतर्गत अस्पतालों कों सूचीबद्ध  करने एवं प्रकरणों की स्थिति, एससी-एसटी के विरूद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने ,एससी-एसटी के विरूद्ध अपराधों में पीडितों को प्रतिकर राशि का भुगतान करने संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

       

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पाट के पास सड़क दुर्घटना होने पर  तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए नजदीक के शासकीय एवं निजी अस्पतालों को चिन्हित करें, वहां पर राहवीर योजना की जानकारी प्रदर्शित की जाये, जिले के पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों के मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित किये जाये। 

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ब्लेक स्पाट का पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर दुर्घटना रोकने के लिए कार्यवाही करें। सड़क दुर्घटना में हिट एण्ड रन के प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समन्वय कर समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करें, मैदानी अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर होने वाली साप्ताहिक बैठक में एजेण्डे में शामिल कर निराकरण करे। 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पुलिस थानों में रखी जप्त सामाग्री का निराकरण शासन के निर्देशानुसार मिशन मोड में करें, सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवायें, शासन के विकास कार्यो के लिए शासकीय विभागो को जमीन आवंटित हैं, उन पर अतिक्रमण नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कानून व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए।

 

        
बैठक का संचालन एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में एडिशनल एस पी श्री खाखा सहित सभी एसडीएम राजस्व, एसडीओपी, टी आई ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।