{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे पुन: संचालित

 
 

रतलाम, 06 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे, यात्रियों की सुविधा और दिवाली व छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों – उधना-बलिया स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस–बरौनी स्पेशल एवं गांधीधाम–सियालदह स्पेशल, के संचालन अवधि को पुनः विस्तारित कर रहा है।

09041/09042 उधना–बलिया स्पेशल-गाड़ी संख्या 09041 उधना–बलिया स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 09 अक्टूबर 2025 है, अब 27 नवंबर 2025 तक उधना से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 09042 बलिया–उधना स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित है, 28 नवंबर 2025 तक बलिया से प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।

09061/09062 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी स्पेशल-गाड़ी संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 06 अक्टूबर 2025 है, अब 24 नवंबर 2025 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 09062 बरौनी–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 09 अक्टूबर 2025 तय है, 27 नवंबर 2025 तक बरौनी से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

09437/09438 गांधीधाम–सियालदह स्पेशल-गाड़ी संख्या 09437 गांधीधाम–सियालदह स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 08 अक्टूबर 2025 निर्धारित है, अब 26 नवंबर 2025 तक गांधीधाम से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09438 सियालदह–गांधीधाम स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 11 अक्टूबर 2025 है, 29 नवंबर 2025 तक सियालदह से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

यात्रीगण ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।