{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Power Cut Ratlam: रतलाम के इस क्षेत्र में रहेगा 4 घंटे का पावर कट, दोपहर 12 से 4 बजे तक रहेगी बिजली गुल 

 

Power Cut Update: रतलाम शहर में आज बिजली कट से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज दोपहर 12:00 से लेकर शाम को 4:00 बजे तक बिजली पॉल और तार लगाने के कार्य के चलते पावर कट दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा बिजली कट की वजह से ना हो इसके लिए बिजली कंपनियों द्वारा पहले से व्यवस्था बनाने हेतु सूचित किया गया है। 

इन क्षेत्रों में रहेगा आज 4 घंटे का पावर कट 

बिजली कंपनी सोमवार को  रतलाम शहर में 11 केवीए ऑफिसर कॉलोनी फीडर पर बिजली पोल और तार लगाने का काम करेगी। इससे कालिका माता मंदिर क्षेत्र, विक्रम नगर, ऑफिसर कॉलोनी, शेरानीपुरा, राजस्व कॉलोनी, खातीपुरा, कोर्ट परिसर, समेत कॉलोनियों की बिजली 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। (Power cut update Ratlam)