{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / काला गोरा भेरुजी मंदिर पर चोरों ने दान पात्र से चुराए पैसे, घटना सीसीटीवी में हुई कैद (देखिये वीडियो)

 
 

रतलाम, 13 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के प्रसिद्ध काला गोरा भेरू मंदिर पर चोरों ने हाथसाफ किए हैं। चोर मंदिर परिसर से दान पत्र तोड़कर रुपए चुरा कर ले गए। चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार धौलावाड रोड स्थित प्रसिद्ध काला गोरा मंदिर पर बीती रात चोरों ने उत्पाद मचाया। दो चोर आधी रात को मंदिर परिसर में घुसे और मंदिर परिसर में रखे दान पात्र को तोड़कर उसमें रखे पैसे चुरा कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी तब लगी जब मंदिर के पुजारी रोजाना की सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे।