{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / महिला सरपंच ने मौके का फायदा उठाकर गिरा दिया मकान, जनसुनवाई में आई शिकायत 

 
 

रतलाम, 23 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के पिपलोदा तहसील के ग्राम हतनारा में महिला सरपंच ने ग्रामवासी का मकान गिराकर उस पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। सरपंच ने ग्रामवासी को डरा धमकाकर धमकी भी दी कि किसी से भी मेरी शिकायत कर ले मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामवासी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पंहुचा। 

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक रोचक मामला कलेक्टर कार्यालय में आया। शिकायतकर्ता राजेश पिता रामलाल मेहतर निवासी तहसील पिपलोदा ग्राम हतनारा ने बताया कि मेरा मकान ग्राम हतनारा में स्थित हे, मेरी पत्नी की डिलीवरी होने के कारण कुछ माह से हम ग्राम में नहीं थे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर सरपंच ललिता पटवाना ने मेरा मकान गिरा दिया गया। 

सरपंच द्वारा मकान गिराने की शिकायत सभी शासकीय कार्यालय को लिखित सूचना के माध्यम से अवगत कराया गया। किंतु आज तक किसी भी शासकीय कार्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरपंच ललिता पटवन ने सरपंच पद का दुरूपयोग करती है। डराती, धमकाती तथा बोलती है की तुम कहीं भी चले जाओ किसी भी शासकीय कार्यालय में चले जाओ तुम मेरा कुछ भी नहीं कर सकते हो क्योंकि मैं सरपंच हूं जो मैं कहूंगी वही होगा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी सरपंच की शिकायत के आवेदन दिये गये, जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही किसी प्रकार की सहायता प्रदान की गई है तथा सरपंच द्वारा मुझे निरन्तर रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण मै व मेरा परिवार व बच्चे भी मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। सरपंच द्वारा कहा जाता है कि अगर तुमने मेरी शिकायत की तो मैं तुम्है यहां रहने नहीं दूंगी। मैने अभी कब्जा ही किया है मेरी सब जगह चलती है मैं इस गांव की सरपंच हूं। मैं तुम्हें इस गांव से निकलवाकर ही रहूंगी। इसमें सरपंच का सहयोग सचिव द्वारा भी किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने कलेक्टोरेट में आज मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम, अनुविभागीय अधिकारी जावरा, तहसीलदार पिपलौदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिपलौदा, सी.ओ. जिला पंचायत के नाम ज्ञापन देकर संबंधित दोषियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही एवं दंडित करने व मुझ गरीब को न्याय दिलाने की मांग की है।