{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: खाद-बीज दुकानों पर नापतौल विभाग की कार्रवाई जिले के 15 दुकानदारों के खिलाफ बनाए प्रकरण

 

Ratlam News: खाद और बीज दुकानों पर कई कृषि उत्पाद बगैर यूनिट सेल प्राइज व बगैर एमआरपी के बिकते पाए गए। नापतौल विभाग का अमला जब इन दुकानों की जांच पर पहुंचा, तो यही स्थिति सामने आई। इस पर विभाग ने 15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करके प्रकरण बनाए हैं।

विभाग के सहायक नियंत्रक भारत भूषण ने बताया कि सैलाना, सरवन, पिपलौदा और जावरा की खाद-बीज दुकानों की जांच की गई। इस दौरान कई उत्पादों पर यूनिट सेल प्राइज नहीं लिखा था, जबकि प्रति ग्राम और प्रति लीटर कीमत लिखी होना आवश्यक है। वहीं, कई उत्पादों पर एमआरपी नहीं थी और कुछ पर कंपनी का पूरा नाम भी नहीं लिखा था।

इन दुकानों के खिलाफ प्रकरण बनाए

सरवन में श्रीजी ट्रेडर्स, महावीर बीज भंडार, गौरव ट्रेडर्स, विजय कृषि सेवा केंद्र, पिपलौदा में न्यू जायसवाल कृषि सेवा केंद्र, गेहलोत कृषि सेवा केंद्र, आई एफ एफ डी सी कृषि सेवा केंद्र, सैलाना में श्री लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र, भारत एग्रीटेक, आनंदीलाल किसान बाजार, माहेश्वरी कृषि सेवा केंद्र, शिवगढ़ में हमें जय एग्रो एजेंसी, आनंदीलाल लालचंद टांक कृषि दवाइयां विक्रेता, शुभम कृषि सेवा केंद्र, जावरा में चपड़ोद बीज भंडार के खिलाफ प्रकरण बनाए गए।