रतलाम / अभी जारी रहेगी मदिरा प्रेमियों की दिक्कत, आबकारी विभाग करेगा शराब ठेकों की नई नीलामी
रतलाम,15 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पिछले करीब एक पखवाडे से जारी शहर के मदिरा प्रेमियों की दिक्कतें अभी खत्म होती नजर नहीं आ रही हैैं। शहर की शराब दुकानों पर पिछले एक पखवाडे से शराब नहीं मिल रही है। आबकारी विभाग अब नए सिरे से शराब ठेकों की नीलामी की तैयारी कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक शराब दुकानों का संचालन भी आबकारी विभाग द्वारा किया जाएगा।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब ठेकेदार ने पिछले करीब एक महीने से एक्साइज ड्यूटी की राशि जमा नहीं करवाई है। विभाग के नियमों के मुताबिक यदि ठेकेदार निर्धारित अवधि मे एक्साइज ड्यूटी की राशि जमा नहीं करवाता है तो विभाग द्वारा ठेकेदार का ठेका समाप्त कर दिया जाता है और ठेकेदार द्वारा जमा करवाई गई गारंटी की राशि से विभाग अपने नुकसान की भरपाई करता है।
आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक शराब ठेकेदार कंपनी को प्रत्येक पखवाडे में करीब साढे नौ करोड रुपए की राशि जमा करवाना होती है,लेकिन कंपनी यह राशि जमा करवाने में सफल नही हो पाई। ठेकेदार द्वारा एक्साइज ड्यूटी की राशि जमा करवाने का अंतिम समय सोमवार की मध्य रात्रि तक है। यदि यह राशि जमा नहीं होती तो मंगलवार से शराब दुकानों का संचालन आबकारी विभाग द्वारा किया जाएगा। आबकारी विभाग द्वारा बचे हुए वित्तीय वर्ष की अवधि के लिए नए सिरे से ठेकों की नीलामी की जाएगी और फिर शराब दुकानों का संचालन सफल बोलीदार को दे दिया जाएगा। लेकिन नीलामी प्रक्रिया पूरी होने तक आबकारी विभाग ही दुकानों का संचालन करेगा।
उल्लेखनीय है कि शराब ठेकेदार की गडबडाती वित्तीय स्थिति के चलते पिछले करीब एक पखवाडे से शराब दुकानों पर शराब उपलब्ध नहीं है और इसकी वजह से मदिरा प्रेमियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग के उन लोगों को है जो प्रतिदिन देशी मदिरा पीने के अभ्यस्त है और मदिरा नहीं मिलने से उन्हे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त डा.शादाब एहमद सिद्दिकी का कहना है कि यदि ठेकेदार निर्धारित समय सीमा में एक्साइज ड्यूटी जमा नहीं कर पाता है, तो विभाग द्वारा ठेकों की नीलामी नए सिरे से की जाएगी। आबकारी विभाग ने ठेकों की नीलामी के लिए पूरी तैयारी कर ली है।