{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / परिवारजन की उपस्थिति में करवाया अंतिम संस्कार

 
 

रतलाम, 05 दिसंबर (इ खबर टुडे)। आखिरकार.... पुलिस  एवं समाजसेवियों की की मेहनत रंग लाई और बीमारी के दौरान गंभीर स्थिति में भर्ती महिला की मौत के बाद इसके पति को पुलिस  एवं समाजसेवियों ने खोज कर रतलाम आने पर मजबूर कर ही दिया। आज इसी सुनेर सिंह की मौजूदगी में काकानी  सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन के सचिव गोविंद काकानी की मदद से महिला का अंतिम संस्कार शहर के जवाहर नगर मुक्तिधाम में फाउंडेशन सहयोगी दीपक डोसी की आर्थिक सहायता से कर दिया गया।

गत 26 नवम्बर को महिला उम्र 50 वर्ष को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के  आईसीयू वार्ड में भर्ती कर सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देशन में डॉक्टर कैलाश चारेल द्वारा उपचार लाभ दिया जा रहा था। महिला गंभीर रोग से ग्रसित थी| गंभीर ला इलाज रोग का वार्ड इंदौर एम  व्हाइ में होने से उसे इंदौर भेजने की व्यवस्था रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी के द्वारा की जा रही थी परंतु इसी बीच बुधवार को इसकी मौत हो गई।
 
जिला अस्पताल पुलिस चौकी  प्रभारी प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा मृतिका के पास से मिले आधार कार्ड पर लिखे नाम वाले व्यक्ति से मोबाइल पर चर्चा की और इसे रतलाम आने की बात कही  मगर वह नही आ रहा था।  महिला के मरने के बाद पुलिस के साथ समाजसेवी काकानी ने एक बार फिर प्रयास किए तो कल गुरुवार वह व्यक्ति सुनेर  सिह आया तब जाकर अंतिम संस्कार हो गया। कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इस व्यक्ति ने बताया कि यह मेरी महिला मित्र है मेरे पास दाह संस्कार में होने वाले खर्च के रुपए नहीं है  तो काकानी वेलफेयर फाउन्डेशन के गोविन्द काकानी ने डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अंतिम संस्कार में सहयोग किया। मेडिकल कॉलेज में एक और असहाय व्यक्ति के लिए भी अंतिम संस्कार सामग्री की व्यवस्था कर दोनों को एक ही  वाहन से ले जाकर जवाहर नगर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार उनके साथ आए मित्रों की उपस्थिति में किया गया। 

इस प्रकरण में दुखद बात यह भी रही कि मृतिका अपने अंतिम समय तक यह अपना खुद का नाम, अपने माता-पिता या  ग्राम धराड  के आसपास रतलाम निवासी किसी भी परिजन, रिश्तेदार का नाम नही बता पाई। फाउंडेशन की कोशिश जारी है परिवार का पता लग जाए तो अस्थियां सौंप दी जाएगी।