रतलाम / मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मथुरा वृंदावन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त एवं तिररूपति यात्रा हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त
संबंधित नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन प्राप्त कर संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशानुसार अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पत्र हितकारी की जानकारी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लिंक https://dpms.mp.nic.in/ आवेदक के आधार कार्ड में दर्ज नाम हिंदी अनुसार ही प्रविष्टि करें।
पात्र हितग्राहियों की सूची उपरोक्त दी गई अंतिम तिथि पश्चात जिला सूचना केंद्र एनआईसी तथा जिला पंचायत कार्यालय रतलाम को भेजे। ऑनलाइन दर्ज सूची के आधार पर जिला सूचना केंद्र में लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी श्रेय भावसार तथा तीर्थ दर्शन प्रभारी अधिकारी महेश कुमार चौबे, परियोजना अधिकारी एवं शाखा प्रभारी नरेंद्र पांढ़ारकर, लेखपाल से संपर्क करें। यदि यात्रियों की सूची निर्धारित समय सीमा में प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित स्थानीय निकाय जनपद जिम्मेदार होगी।