Ratlam News: 2 लाख 85 हजार 187 बहनों की खाते में पहुंची राशि, छात्रवृत्ति योजना में 20 तक जमा होंगे आवेदन
Ratlam News: पेटलावद में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश की लाइली बहनों के बैंक खातों में मासिक सहायता राशि ट्रांसफर की। इसमें जिले की 2 लाख 5 हजार 187 लाड़ली बहनों के खाते में भी 1250 रुपए पहुंच गए हैं। इस तरह कुल 30 करोड़ 37 लाख 18 हजार 550 रुपए की सहायता राशि लाड़ली बहनों को दी गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभाकक्ष में देखा व सुना गया।
छात्रवृत्ति योजना में 20 तक जमा होंगे आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने फिलेटली छात्रवृत्ति योजना दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। कक्षा 6ठी से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह योजना है। कक्षा 6ठी से 9वीं तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी। - छात्रवृति की राशि 6 हजार रु. 1 हा वर्ष के लिए होगी। अंतिम तारीख 20 सितंबर है।