{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 पश्चिम एक्सप्रेस का टर्मिनल मुंबई सेंट्रल स्टेशन से बदलकर बांद्रा टर्मिनस किया गया,ट्रेन के प्रस्थान और आगमन के समय में बदलाव

 
 

रतलाम,02 मई( इ खबर टुडे) । बांद्रा टर्मिनस पर अतिरिक्त पिट लाइनों के निर्माण से संबंधित बुनियादी ढांचे के उन्नयन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12925/12926 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के ओरिजिनेट/टर्मिनेट करने के लिए टर्मिनल को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से वापस बांद्रा टर्मिनस स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 12925/12926 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के टर्मिनल और समय में परिवर्तन  किया गया है। ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 1 जुलाई, 2025 से बांद्रा टर्मिनस से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 3 जुलाई, 2025 से बांद्रा टर्मिनस पर 14:30 बजे टर्मिनेट होगी। हालांकि, मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

उपर्युक्‍त ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।