{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

 
 

रतलाम, 18 जनवरी (इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात मामूली बात पर फिर रात में चाकू बाजी की घटना हुई है। घटना में एक युवक घायल हुआ है। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी जावेद की साली ने सीएम हेल्पलाइन पर आरोपी के विरुद्ध अतिक्रमण की शिकायत की हुई थी। शिकायत का बदला लेने के लिए शनिवार रात को हाथी खाना क्षैत्र में आरोपी अफजल ने रिक्शा चलाकर आ रहा जावेद पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल जावेद को परिजन जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।