खेल चेतना मेला में खेल प्रतिस्पर्धाएं हुई संपन्न, बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता
रतलाम, 23 दिसंबर(इ खबर टुडे)। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा रतलाम में आयोजित चार दिवसीय खेल महाकुंभ खेल चेतना मेला में मंगलवार को सभी खेल स्पर्धाओं के निर्णायक मुकाबले संपन्न हुए। विजेता खिलाड़ियों को मैदान पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस बार खेल मेला में बालिका क्रिकेट सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। पहली बार बालिका क्रिकेट स्पर्धा रखी गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा के दौरान एक से बढ़कर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। निर्णायक मुकाबला गुरू तेग बहादुर एकेडमी और सांईश्री इंटरनेशनल के बीच हुआ। रोमांच से भरे इस मुकाबले को गुरू तेग बहादुर एकेडमी ने जीत लिया। बालक वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल विजेता रहा जबकि उपविजेता गुरू तेग बहादूर पब्लिक स्कूल रहा।
शह और मात के खेल शतरंज में 465 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोटरी हॉल में आयोजित स्पर्धा में नन्हे खिलाड़ी बड़ी चाल चलते नजर आए। जिन्हें खेलता देख हर कोई दंग रह गया। आयु वर्ग के हिसाब से चार वर्ग में खिलाड़ियों को विभाजित कर मैच कराए गए थे। टीम स्पर्धा में बालक और बालिका दोनों वर्गों में गुरू तेग बहादुर स्कूल विजेता रहा जबकि सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल रनर-अप रहा। बालक वर्ग में नैवेद्य जोशी, बालिका वर्ग में जानवी जैन, सीनियर बालक वर्ग में वंश मगनानी, बालिका में मुस्कान साहू, जूनियर बालक वर्ग में प्रविज्ञ चौरड़िया, बालिका में दिशा, सब जूनियर बालक में इवान यादव, बालिका में अवनि सखलेचा, मिनी बालक में तक्शिल गोसर व बालिका में कैरा नानानी ने जीत दर्ज की।
व्हालीबॉल का निर्णायक मुकाबला हिमालया इंटरनेशनल एवं न्यू तैय्यबिया के बीच खेला गया। यह मुकाबला शुरू से आखिरी तक रोमांच से भरा रहा। दोनों ही टीम एक-एक अंक के लिए शुरू से अंत तक संघर्ष करती नजर आई। एक-एक अंक निरंतर दोनों टीम के द्वारा बटोरे जाने से जीत किसकी होगी यह कह पाना मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन रोमांच से भरे इस मैच को हिमालया ने जीत लिया।
बास्केटबॉल में बालक वर्ग के फाइनल मैच में इतिहास रच गया। गुरू तेग बहादुर एकेडमी और हिमालया इंटरनेशनल के बीच हुए मुकाबले में गुरू तेग बहादुर ने 104 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हिमालया की टीम 40 अंक ही बना सकी। एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक 52 अंक पार्थ चौहान ने हासिल किए, जिसे स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। बालिका वर्ग में भी गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता रहा। उपविजेता मॉर्निंग स्टार स्कूल रहा।