{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 जल्द ही सागोद रोड पुलिया होगी बंद ,चौड़ीकरण कार्य होगा शुरू 

 जल्द ही सागोद रोड पुलिया होगी बंद ,चौड़ीकरण कार्य होगा शुरू 
 


रतलाम ,11 सितंबर (इ खबर टुडे ) रतलाम शहर की  सबसे व्यस्तम कही जाने वाली सागोद रोड की  पुलिया चौड़ीकरण कार्य के चलते 13 सितंबर से बंद हो रही है। जिसके कारण आने वाले समय में शिवगढ़ ,बाजना ,रावटी जाने वाले राहगीरों समेत शहर की जनता को लम्बे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार ईश्वर नगर  के समीप  रेलवे का अंडर ब्रिच  और हाट का ओवर ब्रिच  का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही उक्त पुलिया को बंद करने की प्लानिंग तैयार थी। जिसके बाद   गुरुवार 11 सितंबर से सागोद रोड पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जिसके निर्माण कार्य के कारण 13 सितंबर को पुलिया का ,मध्य भाग पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। जिसका सबसे अधिक प्रभाव जैन दिवाकर हॉस्पिटल और उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो पर होगा। वही दीनदयाल नगर थाने पर भी इसका गहरा प्रभाव दिखाई देगा । 


वही कुछ ही समय पूर्व बने ईश्वर नगर  के समीप  रेलवे का अंडर ब्रिच जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग रहेगा।  साथ ही हाट रोड का नवीन  पुल भी यातायात जाम को रोकने में रामबाण साबित होगा। फिलहाल सागोद रोड पुलिया का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा इसका का दिन ,तारीख निश्चित नहीं है लेकिन पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शहर की जनता को इस क्षेत्र में कई सालो तक जाम की समस्या से निजात मिलेगी जो इस क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी समस्या में से एक थी।