{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम–नागदा खंड में ब्‍लॉक के कारण निरस्त रहेगी कुछ ट्रेनें 

 
 

रतलाम, 04 सितम्बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-नागदा खंड में ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिगनलिंग प्रणाली को लागू करने के लिए शीघ्रता से कार्य जारी है। रतलाम-नागदा खंड में ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिगनलिंग सिस्‍टम को कार्यान्वित करने के लिए 06 सितम्‍बर को प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।

निरस्‍त ट्रेनें

06 सितम्‍बर, 2025 की निम्‍न ट्रेने निरस्‍त रहेगी

59318 उज्‍जैन- नागदा पैसेंजर

59346 नागदा-उज्‍जैन पैसेंजर

59345 रतलाम-नागदा पैसेंजर

शॉर्ट ओरिजिनेट

06 सितम्‍बर, 2025 को नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19341 नागदा बीना एक्‍सप्रेस, उज्‍जैन से चलेगी तथा नागदा से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।