{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिव-हनुमान का नोटों से भव्य श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 
 

रतलाम 4 अगस्त (इ खबर टुडे )। श्रावण मास के अंतिम सोमवार  को राम बाग परिसर में  स्थित चमत्कारी महादेव मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। राम बाग हनुमान मंदिर समिति एवं माहेश्वरी समाज के संयुक्त तत्वावधान में भगवान शिव और हनुमानजी का भव्य श्रृंगार भारतीय मुद्रा के नोटों से किया गया। यह श्रृंगार 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोटों से सुसज्जित किया गया, जिसकी अनुमानित राशि लाखों रुपये बताई जा रही है।


मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा से भी आकर्षक रूप से सजाया गया। श्रृंगार व्यवस्था में समिति के डॉ. बी.एल. तापड़िया, आदित्य डागा, गुंजन बाहेती, अभिषेक धूत, राजेश मंडोवरा, सोनू गिलड़ा और विनोद तोषनीवाल का विशेष योगदान रहा।


रात्रि 8 बजे भगवान शिव की भव्य आरती समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा, सचिव नरेंद्र बाहेती, पवन सोमानी, डॉ. तापड़िया, द्वारका दास भंसाली एवं पंकज गगरानी सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई।


सायंकाल 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने महादेव व हनुमानजी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया तथा सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। समस्त आयोजन की जानकारी समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा ने दी ।