रतलाम / सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए सात गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
रतलाम,03 दिसंबर(इ खबर टुडे)। शहर के दो अलग - अलग थाना क्षैत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए सात लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन मामले दीनदयाल नगर और चार मामले माणक चौक थाना क्षैत्र के है। पुलिस ने सातो मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार दीनदयाल नगर थाना क्षैत्र अंतर्गत हाट रोड से युनुस पिता रमजानी कुरैशी 36 वर्षीय निवासी नयापुरा, बद्री पिता पूना चारेल जाति भील 20 वर्षीय निवासी मोरवनी और सुखराम पिता पूना चारेल जाति भील 22 वर्षीय निवासी ग्राम मोरवानी को कालागौरा भेरूजी मंदिर के पास से पकड़ा है।
माणकचौक थाना पुलिस ने लक्कडपीठा आम रोड़ से राकेश पिता अमरसिंह गरवाल जाति भील 26 वर्षीय नि.चंवरा, रमेश पिता कालु पारगी उम्र 35 साल नि.चंवरा लाल गुवाडी, दशरथ पिता शम्भुलाल परिहार 45 वर्षीय नि. खान बावडी प्रजापत धर्मशाला के पास, प्रवीण पिता रामलाल गवली 45 वर्षीय नि.गवली मोहल्ला बाजना बस स्टेण्ड से पकड़ा। पुलिस ने सभी सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन के मामले में 36-बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।