कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए 5 एवं 6 जनवरी को 8 वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित
सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों पर लागु होगा आदेश
Jan 4, 2026, 21:54 IST
रतलाम 4 जनवरी(इ खबर टुडे) । शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती मिश्रा सिंह के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर द्वारा जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/एमपीबीएसई/सीबीएसई/आईसीएसई एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 5 एवं 6 जनवरी को कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
स्कूलों में दो दिन के अवकाश का यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागु होगा।