Ratlam News: 16 सितंबर मंगलवार से टूटेगी सागोद रोड पुलिया, 4 स्लैब से बनेगा पटरी के ऊपर का हिस्सा
Ratlam News: रतलाम जिले में काम बंद होने से करीब 19 माह से अधूरा पड़ा साम्गोद रोड ओवर ब्रिज का निर्माण मंगलवार से फिर प्रारंभ हो जाएगा। शनिवार से ट्रैफिक डायवर्ट करके सागोद रोड की पुरानी रेलवे पुलिया को बंद कर दिया है। सोमवार तक यदि डायवर्ट ट्रैफिक में कोई परेशानी नहीं आई तो मंगलवार से पुलिया को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इसके बाद दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के ऊपर वाला ब्रिज का मुख्य हिस्सा बनेगा। यह 54 मीटर लंबा और करीब 21 मीटर चौड़ा बनेगा। इसके लिए रेलवे दोनों तरफ दो और एक बीच में मिलाकर कुल तीन पिलर बनाएगा। उस पर 4 स्लैब डलेगी। दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन ईश्वरनगर रेलवे फाटक और अंडर ब्रिज से गुजर रहे हैं, जबकि भारी वाहनों को रिंग रोड से सैलाना और इंदौर की तरफ भेजा जा रहा है। रात को कलेक्टर राजेश बाथम ने भी पुलिया देखी और ट्रैफिक का डायवर्शन देखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (सेतु) के अधिकारियों से कहा कि वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। सेतु निगम के एसडीओ रघुनाथ सूर्यवंशी ने बताया कि सोमवार तक सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार से पुलिया को डिस्मेंटल करना शुरू कर देंगे।
4 बार ब्लॉक करनी पड़ेगी दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन
पटरियों के ऊपर वाले 54 मीटर लंबे हिस्सा बनाने के लिए दो भाग में चार स्लैब डाली जाएगी। इसमें दो 36 मीटर की होगी, जो पहले भाग में डलेगी। दो स्लैब करीब 17 मीटर लंबी होगी, जो दूसरे भाग में डलेगी। इन गर्डर की कुल चौड़ाई लगभग 21 मीटर होगी।
गर्डर चढ़ाने रेलवे को ये परेशानी आएगी
भारी-भरकम गर्डर चढ़ाने के लिए रेलवे को ब्लॉक लेना पड़ेगा। दिल्ली-मुंबई रूट होने से लंबा ब्लॉक की मुख्यालय से मंजूरी मिलना मुश्किल है। ऐसे में प्रत्येक गर्डर पिलर पर चढ़ाने अलग-अलग ब्लॉक लेना पड़ेगा, जिसके लिए ट्रैफिक वर्क आर्डर भी लगेगा।