Ratlam News: सागोद रेलवे पुलिया बंद, हल्के वाहन ईश्वर नगर फाटक से और भारी वाहन रिंग रोड से होंगे डायवर्ट
Ratlam News: संकरी सागोद रोड रेलवे पुलिया को तोड़कर चौड़ा ओवर ब्रिज बनाया जाना है। रेल लाइन के ऊपर वाला मुख्य हिस्सा बनाने के लिए 13 सितंबर से पुलिया को बंद कर दिया जाएगा। इसके पहले सेतु विभाग ने ट्रैफिक डायवर्ट प्लान बनाकर लागू कर दिया है। इसमें दो व चार पहिया तथा भारी वाहनों को अलग-अलग रास्तों से गुजारा जाएगा। बता दें कि पुलिया की जगह बनाया जा रहा ओवर ब्रिज लगभग 20 मीटर चौड़ा होगा। दोनों तरफ की रिटेनिंग वॉल बनकर तैयार है। लोनिवि सेतु निगम के एसडीओ रघुनाथ सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिया के नीचे से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन गुजर रही है। इसलिए ब्लॉक लेकर काम करना होगा।
यह मुख्य हिस्सा बनते ही रेटेनिंग वॉल में भराव करके सड़क बना दी जाएगी। इसके लिए शनिवार से पुलिया के ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। नया ओवर ब्रिज गोपाल गौशाला कॉलोनी से प्रारंभ होकर उत्कृष्ट स्कूल तक 536 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा ओवर ब्रिज बन रहा है।
ऐसा है ट्रैफिक डायवर्ट प्लान
भारी वाहन सागोद रोड को जहां से रिंग रोड क्रॉस हो रहा है, वहां से डायवर्ट करके मांगरोल होकर इंदौर और बंजली होकर सैलाना तरफ निकलेंगे।
दोवचार पहिया वाहन ईश्वर नगर रेलवे फाटक और उसके पास बने अंडर ब्रिज से गुजरेंगे। रेलवे फाटक से उत्कृष्ट स्कूल तक सड़क बन चुकी है। ब्रिज बनने से फाटक बंद होगा।