{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों की शिकायत पर आरपीएफ की कड़ी कार्यवाही,रतलाम और नागदा में डेढ़ सौ किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज 
 

 
 

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबर टुडे)। ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों के खिलाफ मिल रही यात्रियों की शिकायत के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रतलाम और नागदा में आरपीएफ ने करीब डेढ़ सौ से ज्यादा किन्नरों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।  

 उल्लेखनीय है कि  समाजसेवी सतीश टाक ने ट्रेनों में किन्नरों द्वारा अवैध वसूली करने और यात्रियों द्वारा रुपए नहीं देने पर  अश्लील गालियां देते और निर्वस्त्र हो जाने की  शिकायत पश्चिम रेलवे मुख्यालय, डीआरएम रतलाम और रेलमंत्रालय  को की  थी। जिसके जवाब में आरपीएफ क्राइम ब्रांच मुख्यालय पश्चिम रेलवे ने की गई कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करवाई साथ ही आगे भी निरन्तर कार्यवाही की बात कहीं गई।

 आरपीएफ क्राइम ब्रांच मुख्यालय द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि  आपका परिवाद इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है । आपके परिवाद की जांच वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त – रतलाम के मार्फत निरीक्षक / रे.सु.ब./रतलाम, नागदा एवं उज्जैन से कराई गई है । जांच रिपोर्ट के अनुसार आपके द्वारा की गई शिकायत के मद्देनजर रतलाम पोस्ट द्वारा पोस्ट पर तैनात सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं स्टाफ को परिवाद से अवगत करवाते हुए इस प्रकार की गतिविधियों मे लिप्त किन्नरों के विरुद्ध मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है।

 RPF पोस्ट रतलाम के द्वारा ट्रेन एवं रेल परिसर मे किन्नरों द्वारा यात्रियों से वसूली की शिकायतों के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही हेतु दैनिक रूप से रेलवे अधिनियम के तहत अभियान चलाकर पोस्ट क्षेत्राधिकार मे आने-जाने वाली सवारी गाड़ियों को अटेंड कर के चेक किया जा रहा है तथा इस प्रकार की गतिविधियों मे संलिप्त किनारों के विरुद्ध मे रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 

 परिणाम स्वरूप वर्ष 2025 मे दिनांक 09.04.2025 तक कुल 63 किन्नरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मे पेश कर जुर्माना भरवाया गया है तथा दिनांक 31.03.2025 को सवारी गाड़ी 19165 मे किन्नरों के द्वारा यात्रियों से पैसे छीनने व मार-पीट की घटना संज्ञान मे आने पर तुरंत प्रभाव से उक्त ट्रेन को RPF एवं GRP द्वारा अटेंड कर शिकायतकर्ता यात्री योगेश शर्मा की फ़रियाद पर दो किन्नरों के विरुद्ध मे GRP/RTM मे CR-75/2025 u/s 3(5), 115(2), 119(2), 296, 351(3) BNS दिनांक 31.03.2025 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

 इसके अतिरिक्त आपके परिवाद को ध्यान मे रखते हुए निरीक्षक/नागदा द्वारा भी समस्त स्टाफ को किन्नरों के विरुद्ध मे नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है तथा किन्नरों के गुरुओ को पोस्ट पर बुलवाकर उन्हे ट्रेन या रेल परिसर मे भीख न मांगने , किसी भी यात्री के साथ झगड़ा, गाली-गलोच या मार-पीट न करने बाबत सख्त हिदायत दी गई है तथा किन्नरों के विरुद्ध मे वर्ष 2025 मे 06.04.2025 तक कुल 114 किन्नरों के खिलाफ रेल अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की गई है।