{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम शहर में बगैर बिजली पोल शिफ्ट किए बना दीं सड़कें, अब लग रहा जाम, इनके कारण लोग हो रहे हैं परेशान

 

Ratlam News: रतलाम शहर में सड़कों को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है, लेकिन बिजली के पोल पीछे शिफ्ट नहीं किए जा रहे हैं। इससे ये पोल ट्रैफिक में सबसे बड़ी बाधा बन गए हैं। जबकि फोरलेन बनने के साथ ही इनकी शिफ्टिंग हो जानी चाहिए थी, ताकि यातायात में कोई परेशानी न हो। सड़कों पर ही पोल लगने से बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। वहीं, इनकी आड़ में अतिक्रमण भी बढ़ रहा है। बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस भी यातायात सुधारने के लिए अभियान चला रही लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रही। यदि इन्हें हटाया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है और बार-बार जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। बिजली के पोल फुटपाथ, सड़कों और बाजारों में भी लगे हैं।

मुख्य स्थानों की स्थिति, सड़क पर लगे हैं पोल

जिला पंचायत से फव्वारा चौक फोरलेन पर रंगोली गार्डन के आसपास कई पोल फुटपाथ और सड़क पर लगे हैं। ट्रांसफार्मर भी सड़कों पर हैं।

घास बाजार से चौमुखीपुल चौराहे तक फोरलेन बनने के बावजूद बिजली के पोल शिफ्ट नहीं हुए हैं। लोगों को इनके
कारण रोज परेशानी हो रही।

जावरा फाटक अंडरब्रिज से सालाखेड़ी फोरलेन तक कई पोल सड़क और फुटपाथ पर लगे हैं।

लोकेंद्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड तक फोरलेन में भी कई पोल सड़क के पास और फुटपाथ पर हैं। स्टेशन रोड से छत्रीपुल मार्ग की भी यही स्थिति है।