गौमांस के अवैध परिवहन के खिलाफ गोरक्षा दल का बाजना बस स्टैण्ड पर चक्काजाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग(देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,11 जनवरी(इ खबरटुडे)। एक ओर तो पूरे शहर में अनेक स्थानों पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन हो रही है,वहीं दूसरी ओर गौमांस परिवहन को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बाजना बस स्टैण्ड पर गौरक्षा दल द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। चक्काजाम स्थल पर अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन प्रदर्शनकारी चक्काजाम हटाने को तैयार नहीं है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वीर भगतसिंह गौरक्षा दल के सदस्यों को यह सूचना मिली थी कि प्रत्येक रविवार को कुछ संदिग्ध व्यक्ति रतलाम से गौमांस लेकर मोरवनी की ओर जाते है। सूचना के आधार पर गौरक्षा दल के सदस्यों ने मोरवानी मार्ग पर निगाहबीनी की। सुबह करीब नौ बजे पांच मोटर साइकिलों पर कुछ लोग मांस को बोरों में बान्ध कर ले जाते नजर आए। गौरक्षा दल के सदस्यों ने इन मोटर साइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की,लेकिन इनमें चार मोटर साइकिल सवार तो वहां से भाग गए,जबकि एक मोटर साइकिल सवार को पकडने की कोशिश के दौरान वह व्यक्ति मोटर साइकिल वहीं छोड कर भाग निकला। इस मोटर साइकिल पर दो बोरों में गौमांस भरा हुआ होने की बात कही जा रही है।
गौमांस के इन बोरों को लेकर गौरक्षा दल के सदस्यों ने सुबह करीब साढे नौ बजे बाजना बस स्टैण्ड पर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग है कि गौमांस का व्यवसाय करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव,सीएसपी सत्येन्द्र घनघौरिया समेत बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। पुलिस ने गौरक्षा दल के सदस्यों द्वारा बरामद किए गए मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा है,ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बरामद पशु मांस गौमांस है या नहीं? यह स्पष्ट होने के बाद ही पुलिस आपराधिक प्रकरण दर्ज करने जैसी कार्यवाही कर सकेगी।
समाचार लिखे जाने तक बाजना बस स्टैण्ड पर चक्काजाम चल रहा है। बडी संख्या में गौरक्षा दल और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद है और नारेबाजी कर रहे है।