{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / आरबीएसके टीम ने बच्चों के कटे फटे होंठ एवं तालु का सफल ऑपरेशन कराया 

 
 

रतलाम, 07 सितंबर (इ खबर टुडे)। शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूलों में और आगनवाड़ी में बच्चों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण आर. बी .एस. के. डॉक्टर और टीम द्वारा किया जाता है।

बाजना ब्लॉक आर. बी. एस. के. टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय हालीवाडा चारपोटा में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्ची पायल  पिता बाबू उम्र 13 साल जन्मजात विकृति कटे- फटे होठं और तालु से ग्रसित पाई गई। दूसरा बच्चा विकास पिता लालसिंह उम्र 8 वर्ष आंगनबाड़ी केंद्र में परीक्षण के दौरान ग्राम संदला में कटे फटे होंठ और तालू की जन्मजात विकृति से ग्रसित पाया गया। टीम द्वारा सतत काउंसलिंग और प्रयासों के बाद परिजनों को बच्चों का ऑपरेशन करने के लिए तैयार किया गया।

2 सितंबर 2025 मंगलवार को जिला मैनेजर आरबीएस के श्री मोहन कछावा एवं बाल चिकित्सालय के चिकित्सकों के सहयोग से बाल चिकित्सालय में लाहोटी अस्पताल भोपाल द्वारा बच्चों के लिए जन्मजात विकृति की सर्जरी हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जन्मजात विकृति के बच्चों का सफल ऑपरेशन लाहोटी अस्पताल भोपाल में कराया गया।

चार दिन के इलाज, सर्जरी के बाद बच्चे अब बिल्कुल स्वस्थ है, बच्चों के माता पिता और परिवार जनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सरकार  को धन्यवाद दिया।