{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम के अमृत गार्डन में मिलेगा मेट्रो सिटी की शादी का अहसास

 शहरवासियों के लिए ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ’ डीजे हॉल की सौगात
 
 

रतलाम,14 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम के अमृत गार्डन में मेट्रो सिटी की शादी का अहसास अब आपको मिलेगा। अमृत गार्डन शरू से अपने ग्राहकों की सुविधाओं एवं कम खर्च को ध्यान में रख हर साल एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। इस बार सभी सुविधा से सुसज्जित इल्लूजन साउंड प्रूफ डीजे हॉल की विशेष सौगात देने जा रहा है। इस हॉल में डीजे जॉकी के साथ डिस्क लाइटिंग, लेजर लाइट्स साउंड, स्मोक मशीन के द्वारा शादी के डांस प्रोग्राम में आप मेट्रो सिटी का अहसास शादी में आए अतिथियों को करा सकेंगे।

रतलाम बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन नई व आकर्षक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शहर का प्रसिद्ध मैरिज गार्डन है। अमृत गार्डन समय के हिसाब से नए स्वरुप में तैयार है। साथ ही किफायती पैकेज के साथ ग्राहकों के विश्वास को कायम कर रखा है। शादी, विवाह, मांगलिक कार्यों सहित अन्य किसी भी प्रोग्राम को लेकर आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। समय के हिसाब से अमृत गार्डन शुरू से अपने ग्राहकों के लिए नित-नई सौगात लेकर आता रहा है।

फेरों के लिए ट्रेडिशनल लुक में सुसज्जित मण्डप हॉल
शादी का बंधन एक यादगार पल है जिसे हर एक परिवार अपनी यादों में संजोता है। इन्हीं बातों का ध्यान रख अमृत गार्डन में ट्रेडिशनल लुक में एसी मण्डप हॉल भी है। ट्रेडिशनल लुक में तैयार एसी मण्डप हॉल नवविवाहित जोड़े को विवाह आयोजन फेरे में राजशाही एवं अलग अनुभूति प्रदान करेगा। इससे नवविवाहित युगल वर्षों तक अपनी यादों को संजोये रख सकता है। इस हॉल में 100 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था भी एक नए शाही अंदाज में है। 


अमृत गार्डन में यह है खास
दुल्हन के मेकअप के लिए गार्डन में ही ब्यूटी पार्लर रुम की सुविधा उपलब्ध है। जो रतलाम के किसी भी मैरिज गार्डन में उपलब्ध नहीं है।

गार्डन में 80 एसी रुम 5 लक्झरी सुईट रूम साथ , सेंट्रल एसी बैंकेंट हॉल नए स्वरुप में उपलब्ध है।

गार्डन का पूरा क्षेत्र फायर सिस्टम से लैस होकर वाई-फाई जोन है।

गार्डन में सबसे बड़ी पार्किंग व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात है।

गार्डन परिसर में 10 हजार स्केवेयर फीट का सुसज्जित वाटर प्रूफ पांडाल है।

ग्राहकों की सुविधाओं का रखते है ध्यान
अमृत गार्डन संचालक ललित दख व अपल दख ने बताया शुरू से ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार अमृत गार्डन में सुसज्जित इल्लूजन साउंड प्रूफ डीजे हॉल की विशेष सौगात दी जा रही है। इस हॉल में डीजे जॉकी के साथ डिस्क लाइटिंग, लेजर लाइट्स साउंड, स्मोक मशीन के द्वारा शादी के डांस प्रोग्राम में आप मेट्रो सिटी की शादी का अहसास होगा।
अमृत गार्डन वर्तमान समय व डिमांड को देखते हुए नए आकर्षक रुप से सुसज्जित किया है। पहले से ही गार्डन में ट्रेडिशनल लुक में फेरो के लिए सुसज्जित मंडप हॉल तैयार है। सभी तरह के पैकेज जिसमें 5 विशेष लग्जरी सुईट रुम के साथ 80 रुम का किफायती पैकेज उपलब्ध है, तो देर किस बात की चले आइए अमृत गार्डन। जहां एक ही छत के नीचे आपको हर एक सुविधा मिलेगी। कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।