{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम वॉरियर्स ने पहली बार जबलपुर को हराकर जीती ट्रॉफी

रतलाम वॉरियर्स ने पहली बार जबलपुर को हराकर जीती ट्रॉफी,
 

Ratlam News: रतलाम वॉरियर्स क्रिकेट टीम ने ट्राफी जीत कर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर दिया है। रतलाम वॉरियर्स ने विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले साल की विजेता जबलपुर मैकेनिकल की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। यह खिताब अपने नाम करने वाली रतलाम वॉरियर्स की टीम टूर्नामेंट में पहली बार मैदान में उतरी थी।

मप्र लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खेल एवं सांस्कृतिक समिति भोपाल ने भोपाल में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया। इसका फाइनल मुकाबला जबलपुर मैकेनिकल व रतलाम वॉरियर्स के बीच हुआ। खेल विभाग के प्रमुख भियंता केके सोनगरिया एवं

आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव मैच के दौरान मौजूद रहे। मैच में पीएचई रतलाम वॉरियर्स ने जबलपुर को 4 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में प्रदेश की 32 विभागीय टीमों ने हिस्सा लिया था। 

रतलाम वॉरियर्स के कप्तान श्रेय शुक्ला, उप कप्तान रोहित वर्मा, प्रीतपालसिंह चौहान, जिग्नेश बामनिया, आनंद शंकर, बबन बेनल, सागर सक्सेना, मयूर सोनगरा, जितेंद्र पांचाल, भूपेंद्र सिंह, डीसी कथिरिया, अभिषेक देवड़ा ने अच्छा प्रदर्शन किया।
जिला जल सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि हमारी टीम ने 5 मैन ऑफ द मैच और ट्रॉफी जीती। 

आयोजन समिति के शोएब सिद्धिकी व अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों

की मेहनत रंग लाई। सहायक यंत्री नरेश कुवाल, अर्पित जैन, संजय शिवसागर, जितेंद्र सोलंकी, हेमंत परमार, अरविंद सोमानी, आशुतोष शर्मा, संजय वराड़े मौजूद रहे।