Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल ने त्योहारी सीजन पर यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 26 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी छपरा-उधना-छपरा साप्ताहिक ट्रेन
Special Train Update: रतलाम रेलवे मंडल में त्योहारी सीजन पर ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रतलाम रेलवे मंडल छपरा से उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
यह स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से शुरू की जाएगी और 30 नवंबर तक अपनी सेवाएं देगी। रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन यात्रियों की सुविधा हेतु 26 सितंबर से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन को रेलवे हेडक्वार्टर से मंजूरी मिल गई है और इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
इस प्रकार रहेगा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई 05115 छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन छपरा से 26 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलकर रात 9:30 बजे उज्जैन व देर रात 12:05 बजे रतलाम पहुंचेगी।
इसके बाद यह ट्रेन रविवार सुबह 7 बजे उधना पहुंचेगी। उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को इसी शेड्यूल से चलाई जाएगी। इसके अलावा वापसी में 05116 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष उधना से 28 सितंबर रविवार को चलेगी और से 30 नवंबर तक उधना से प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे चलेगी।
यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन वापसी में रविवार शाम 5:05 बजे रतलाम और 7:05 बजे उज्जैन होकर सोमवार रात 11 बजे छपरा पहुंचेगी। यात्रियों को इस ट्रेन में एसी-2 टियर सहित एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच की सुविधा भी मिलेगी।