{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 दिल्ली बम धमाकों के बाद रतलाम पुलिस हुई अलर्ट, चेकिंग अभियान किया तेज

 
 

रतलाम, 11 नवम्बर (इ खबर टुडे)। कल सोमवार शाम को दिल्ली में हुए कार में बम विस्फोट के बाद पूरा देश में माहौल गरमाया हुआ है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। शहर में जगह जगह चेकिंग पाइंट को बढ़ाया गया है। सीएम मोहन यादव ने आज पुरे प्रदेश के अधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक कर हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की जिले शान्ति और सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को एह‌तियात के तौर पर अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में बम धमाकों के बाद शहर में माहौल खराब ना हो. उसको देखते हुए चेकिंग पाइंट को बड़ा दिया गया है। साथ ही शहर के सभी आने वाले रास्ते पर भी नाकेबंदी कर दी गई है। शहर में आने वाली सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है। बीट प्रभारी को सभी गतिविधियों पर नजर के साथ ही गश्त बढाने के निर्देश दिए गए है।

सीएम मोहन यादव ने सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित हेतु आज रतलाम सहित प्रदेश के सभी अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तलाशी अभियान के साथ ही आपराधिक प्रवतियो में लिप्त आरोपियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है। गुंडे बदमाशों से पुलिस ने बांड भरने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है। सभी गुंडे बदमाशों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी।