Ratlam News: दिल्ली में आज तय हो जाएंगे कांग्रेस के रतलाम शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के नाम, अंतिम चरण में पहुंची तैयारी
Ratlam News: रतलाम जिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का नाम फाइनल करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला कांग्रेस की कमान किसके हाथ में जाएगी, इसका फैसला 12 अगस्त को दिल्ली में हो जाएगा। मध्यप्रदेश में चले संगठन सृजन अभियान को लेकर मंगलवार की शाम 4.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें राहुल गांधी, कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल और मप्र कांग्रेस कमेटी प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे। मीटिंग में जिला शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के पैनल पर चर्चा होकर एक नाम फाइनल किया जाएगा। इसके बाद संभवतः अगले सप्ताह तक घोषणा भी हो जाएगी। बैठक फाइनल होने के बाद से जिला कांग्रेस में खासी हलचल मची हुई है। खासकर दावेदारों की निगाहें बैठक की तरफ लगी हुई है। बता दें कि जून में कांग्रेस का संगठन सर्जन कार्यक्रम चला था, जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राहुल कास्वा ने 2 बार जिलेभर के नेताओं से रायशुमारी की थी। इसके बाद जून अंत में अध्यक्ष के दावेदारों की पैनल और रायशुमारी की रिपोर्ट बनाकर राजधानी मुख्यालय भेजी थी। वहां भी उसका परीक्षण हो चुका है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को राहुल गांधी नाम फाइनल कर देंगे।
ब्लॉक कमेटियों का भी होगा गठन
शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव का रास्ता खुल जाएगा। दरअसल जिले की 16 ब्लॉक कमेटियों का पुनर्गठन होना है। इसमें शहर की 4 ब्लॉक कमेटी भी शामिल है। इनका गठन हुए 3 से 4 साल बीत चुके हैं। अभी पुराने अध्यक्ष ही कमान संभाले हुए हैं। अब इन ब्लॉक कमेटियों में युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जाना है। शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा के बाद इन कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
ओबीसी से मिल सकता है अध्यक्ष
शहर अध्यक्ष इस बार ओबीसी कैटेगरी से भी मिल सकता है। क्योंकि राहुल गांधी का सारा फोकस वर्तमान में ओबीसी वर्ग को साधने में है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ओबीसी नेता को मौका मिल सकता है। दौड़ में राजीव रावत और शीतल कुमार सेन के नाम चर्चा में है। एससी वर्ग से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा का नाम सबसे ऊपर है। वहीं जनरल कैटेगरी में शैलेंद्र सिंह अठाना और महेंद्र कटारिया के नाम टॉप में है।