Ratlam News: रतलाम नगर निगम को 5 माह में वसूलना है 20.6 करोड़ जल और संपत्ति कर, एक माह पहले नवंबर से ही शुरू होगी वसूली
Ratlam News: वित्तीय साल आधे से ज्यादा गुजर चुका है लेकिन जल और संपत्ति कर की वसूली आधी भी नहीं हुई है। अप्रैल से अब तक लगभग 15.4 करोड़ रुपए जल और संपत्ति कर के जमा हुए हैं। टारगेट करीब 36 करोड़ रुपए का है। बकाया करीब 20.6 करोड़ रुपए की वसूली के लिए अब सिर्फ 5 माह का समय ही बचा है।
वसूली पिछड़ते देख नगर निगम के अफसर इस साल एक माह पहले वार्ड वार वसूली शिविर लगाने जा रहे हैं। यह शिविर 1 से 29 नवंबर तक चलेंगे। शुरुआत वार्ड 1 व 2 से होगी, जिनके रहवासियों की सुविधा के लिए गांधी नगर उद्यान में शिविर लगेगा। वसूली शिविरों का अगला दौर हमेशा की तरह दिसंबर से 31 मार्च तक भी चलेगा। यह मारामारी इसलिए है क्योंकि सरकार के टारगेट के अनुसार निकायों को पिछले साल से 15 प्रतिशत अधिक वसूली करना है।
नवंबर के पहले सप्ताह में कब और कहां लगेगा शिविर
रतलाम शहर में जलकर वसूली हेतु वार्ड 1 व 2-1 व 2 नवंबर को गांधी नगर उद्यान के पास, वार्ड 3 व 13 में 3 नवंबर को अंबे माता मंदिर जवाहर नगर, वार्ड 5 व 6 में 4 व 5 नवंबर को अलकापुरी मांगलिक भवन, वार्ड 8 में 6 नवंबर को कोमल नगर और वार्ड 5 व 6 में 7 नवंबर को विनोबा नगर में शिविर लगेंगे।
इस बार भी जीआईएस सर्वे के भरोसे पूरा होगा टारगेट
बीते साल वसूली इसलिए अच्छी हुई थी क्योंकि संपत्ति कर जीआईएस सर्वे के अनुसार जमा किया गया था। इसलिए प्रॉपर्टी टैक्स 17 की जगह 20.67 करोड़ आ गया था। इस बार भी वसूली का पूरा दारोमदार जीआईएस सर्वे के अनुसार लिए जाने वाले प्रॉपर्टी टैक्स पर ही टिका है। दरअसल पिछले साल की वसूली होने तक शहर के करीब 16 वाडों को जीआईएस सर्वे होना बाकी था, जो अब पूरा हो गया है। इसलिए अफसरों को पूरा भरोसा है कि इस बार भी प्रॉपर्टी टैक्स के भरोसे वसूली की नैया पार लग जाएगा। (Ratlam News)