{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले में पंचायत सचिव को किया निलंबित, त्रुटिपूर्ण नामांतरण का था मामला

Ratlam News Panchayat secretary suspended 
 

Ratlam News: रतलाम जिले में त्रुटिपूर्ण नामांतरण मामले में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत परिसर में जमीन घोटाले को लेकर 72 घंटे से चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को खत्म हो गया। जिला पंचायत सीईओ ने जनपदस्तरीय जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर त्रुटिपूर्ण नामांतरण मामले में सचिव घनश्याम सूर्यवंशी को दोषी माना। काम में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सूर्यवंशी का मुख्यालय कार्यालय जनपद पिपलौदा रहेगा। 

बता दें कि ग्राम पंचायत द्वारा त्रुटिपूर्ण नामांतरण किए जाने की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जबकि जांच आदि प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। इस पर पंच गौरव जैन और भाजपा नेता सुरेश धाकड़ ने अन्न-जल त्याग कर आंदोलन शुरू किया। बुधवार को उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें मावता के अस्पताल में भर्ती किया गया। गुरुवार को जिपं सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने पंचायत सचिव सूर्यवंशी को मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4(1) के तहत निलंबित किया। 

नगर अध्यक्ष ने अनुशनकारियों को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन 

इस मामले में अनशन कर रहे अनशनकारियों को ग्राम सचिव को निलंबित करने के बाद पिपलौदा भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। अमित पाठक, अशोक चाचरी, कमलदास बैरागी, अशोक गुजराती, जगदीश आंजना, गोकुल पटेल, मुकेश विजयावत सहित कई लोग मौजूद रहे। जैन और धाकड़ ने कहा जब तक दोषियों पर एफआईआर नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।