{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में नहीं बढ़ेंगे दूध के दाम, फुटकर विक्रेताओं की बैठक टली

 

Ratlam News: रतलाम जिले में रक्षाबंधन से दूध के दाम बढ़ाने का फैसला फिलहाल टल गया है। दुग्ध उत्पादकों ने रक्षाबंधन से दूध के भाव बढ़ाने का फैसला लिया था। फुटकर दूध विक्रेताओं की बैठक नहीं होने से बढ़ोतरी पर मुहर नहीं लग पाई है। इससे उपभोक्ताओं को फिलहाल तो बड़ी राहत मिली है। राखी के बाद बैठक कर दूध के भाव बढ़ाने पर चर्चा होगी। खली, चारा और भूसे के भाव बढ़ने से पिछले महीने बैठक कर दुग्ध उत्पादकों ने दूध के दाम में 5 रुपए की बढ़ोतरी का फैसला लिया था। अभी उत्पादक किसान फुटकर विक्रेताओं को 54 रुपए प्रति लीटर में दूध दे रहे हैं। 59 रुपए में देने का फैसला लिया है। 

उत्पादकों ने रक्षाबंधन (9 अगस्त) से भाव में बढ़ोतरी का फैसला लिया था। शहर में सप्लाई फुटकर दूध विक्रेता और डेयरी वाले करते हैं। इससे उन्हें बैठक कर बढ़ोतरी पर निर्णय लेना है। त्योहार में व्यस्त होने से बैठक नहीं कर पाए। इससे बढ़ोतरी पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। अभी राखी से दूध महंगा नहीं होगा। ऐसे में शहर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है और उन्हें 58 रुपए प्रति लीटर में ही दूध मिलेगा। गौरतलब है कि इस साल एक मार्च से अब तक तीन रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं। इससे यदि बढ़ोतरी होती है तो उपभोक्ताओं पर फिर भार पड़ेगा और ज्यादा दाम चुकाना पड़ेंगे।

ढाई साल में 3 रुपए ही बढ़े भाव, इसलिए बढ़ाना जरूरी

दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष ईश्वरलाल गुर्जर ने बताया कि ढाई साल में दूध के भाव सिर्फ तीन रुपए बढ़े हैं। इसकी तुलना में खली, कपास्या, चारा महंगा हो गया है। ऐसे में उत्पादन महंगा पड़ रहा है। सभी किसानों ने 5 रुपए बढ़ोतरी का फैसला लिया है। साथ ही साल में दो बार भाव में बढ़ोतरी का भी फैसला लिया है। राखी के त्योहारों में बहनों को देखते हुए हमने भी कुछ राहत दी है। फुटकर विक्रेता जल्द ही बैठक कर फैसला लें ताकि दूध के दाम में बढ़ोतरी हो सके।


उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला भार भी देखा जाएगा

फुटकर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने बताया कि त्योहार के चलते बैठक नहीं हो पाई है। त्योहार के बाद बैठक रखी जाएगी। वहीं 5 महीने पहले ही दूध के भाव में 3 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसे भी देखा जाएगा। इसके बाद जो भी उपभोक्ता और किसानों के हित में होगा वह फैसला लिया जाएगा।