{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में 23 और 24 अगस्त को होगी गणेश मूर्ति बनाने की कार्यशाला, छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी हुई शुरू

 

Ratlam News: रतलाम जिले में 'मिट्टी के श्री गणेश' बनाना सिखाने के लिए रोटरी क्लब की निशुल्क कार्यशाला 23 व 24 अगस्त होगी। रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे कार्यशाला चलेगी। भाग लेने वालों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 21 अगस्त रहेगी। पंजीयन के लिए रोटरी क्लब सचिव दीपक पंत के मोबाइल नंबर 9630756915 पर संपर्क किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति 2025-26 के आवेदन आमंत्रित

रतलाम जिले में शैक्षणिक सत्र-2025-26 के लिए शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत शिक्षण-संस्थाओं में अध्ययनरत मप्र राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर व डोलोमाइट लौह-मैग्रीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिक व उनके पुत्र-पुत्रियों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजनांतर्गत कक्षा 1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति 1000 से 25000 स्वीकृत की जाती है।