{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले किसान भाई कृपया ध्यान दें ! 2 दिन अनाज मंडी रहेगी बंद
 

 

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में लगातार 2 दिन अनाज मंडी बंद रहने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि कृषि उपज मंडी में आज शनिवार से दो दिन अवकाश रहेगा। 9 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार होने से बैंक अवकाश के कारण मंडी बंद रहेगी। 10 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक सामान्य अवकाश रहेगा। ऐसे में दो दिन मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा। 

11 अगस्त को खुलेगी मंडी

रतलाम जिले के जावरा में रक्षाबंधन त्योहार के चलते बैंक बंद रहने के कारण शनिवार और रविवार 2 दिन अनाज मंडी में अवकाश घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार जावरा अनाज मंडी को 11 अगस्त से सुचारू रूप से चलाया जाएगा। छुट्टी के दौरान किसान भाइयों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए अवकाश के बारे में पहले ही सूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त से अनाज मंडी विभाग द्वारा किसानों की फसलों की सुचारू रूप से नीलामी शुरू कर दी जाएगी। जावरा अनाज मंडी 9 अगस्त और 10 अगस्त को बंद रहने के बाद 11 अगस्त को खुलेगी और नीलामी कार्य होगा। इसलिए किसान उक्त अवकाश अवधि में उपज लेकर मंडी में नहीं आएं।