Ratlam News: रक्षाबंधन के चलते रतलाम शहर में बदला आदिवासी रैली का रूट, अब इस रास्ते से निकलेगी रैली
Ratlam News: रतलाम शहर में रक्षाबंधन के चलते आदिवासी रैली का रुट बदल दिया गया है। शनिवार को रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस एक ही दिन होने से इस बार आदिवासी समाज की रैली मुख्य बाजार से होकर नहीं निकलेगी। रैली चांदनी चौक से चौमुखी पुल, घास बाजार, डालूमोदी चौराहा होकर नाहरपुरा जाने के बजाय चांदनी चौक से तोपखाना, हरदेव लाला की पीपली, रानीजी का मंदिर से नाहरपुरा होकर निकलेगी। इससे मुख्य बाजार की राखी की खरीदारी प्रभावित नहीं होगी।
एसपी अमित कुमार एएसपी राकेश खाखा के साथ शुक्रवार को आदिवासी दिवस की रैली के रूट का निरीक्षण करने, राखी के बाजार और स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। एसपी ने बताया कि जिलेभर में व्यापक गश्ती, निगरानी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं मुख्य बाजार में विशेष चेकिंग की जा रही है। एसपी ने होटल, लॉज, धर्मशालाओं की चेकिंग करने एवं रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी को ट्रैफिक लाइन के बाहर खड़े वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए। शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।
इस तरह करेंगे निगरानी
गहन जांच: होटल, लॉज, धर्मशालाओं में ठहरने वालों की आईडी का सत्यापन, रजिस्टर रिकॉर्ड का अवलोकन और स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।
पैदल गश्तः यातायात और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की जाएगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी।
मजदूरों और अन्य बाहरी नागरिकों के वैध दस्तावेजों की जांच होगी। इसके अलावा शराब दुकानों व संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक जमावड़ों की पहचान और विधिवत निष्कासन, शांति भंग करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
रात में विशेषगऋतः रात 10 से 2 बजे तक रोज विशेष गश्त एवं चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। अतिरिक्त बाइक पार्टी एवं मोबाइल वाहन द्वारा गश्त की जा रही है।