{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रिश्वतखोर डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर अनिल कौशल को कोर्ट ने जेल भेजा, एंटी करप्शन ब्यूरो की तीन दिन के रिमांड की मांग खारिज 

 

Ratlam News: जनरल टिकट के यात्री को स्लीपर कोच में बैठाने के लिए 200 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर अनिल कौशल को कोर्ट ने सीधे जेल भेज दिया है। गुरुवार को डिकॉय के माध्यम से ट्रैप करके वलसाड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 12926 पश्चिम एक्सप्रेस के एस-2 कोच से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वलसाड में रिश्वतखोर को उतारकर प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को एसीबी ने सेशन कोर्ट में पेश किया। साथ ही एसीबी ने पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने एसीबी की अर्जी को खारिज करते हुए रिमांड देने से मना कर दिया। साथ ही डिप्टी सीटीआई कौशल को जेल भेज दिया। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रकरण की ऑफिशियल रिपोर्ट पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय और रतलाम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट के मिलते ही डीआरएम ऑफिस आगे कार्रवाई करेगा। बताया जा रहा है कि नियमानुसार पहले अनिल को सस्पेंड किया जाएगा। उसके बाद चार्ट शीट देकर जवाब मांगा जाएगा। उसका उत्तर आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जोन हेडक्वार्टर ने मंगाया रिकॉर्ड

एसीबी द्वारा ट्रैप किए जाने की जानकारी लगने के बाद पश्चिम रेलवे का मुंबई हेडक्वार्टर भी एक्शन में आ गया है। उसने मामले जानकारी लेने के बाद रतलाम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की स्थापना शाखा से डिप्टी सीटीआई का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। बता दें कि अनिल का आरएसी बर्थ कन्फर्म करने के लिए रुपए मांगने का एक वीडियो जुलाई में भी वायरल हुआ था। हेडक्वार्टर यह पता लगाना चाहता है कि उस पर रेलवे अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की।

ये है मामला 

शिकायत मिलने के बाद गुरुवार की सुबह वलसाड एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक यात्री को जनरल टिकट लेकर सूरत स्टेशन से स्लीपर कोच में बैठाया। बाकी की टीम उसके आसपास खड़ी हो गई। चेकिंग करते हुए आए डिप्टी सीटीआई अनिल कौशल ने उस यात्री को स्लीपर में बर्थ देने के लिए 200 रुपए मांगे थे। यात्री के हां कहने पर अनिल ने जनरल टिकट के पीछे कोच नंबर और बर्थ नंबर भी लिखकर दिया। इसके बाद जैसे ही यात्री ने 200 रुपए कौशल को दिए एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया था।