{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम शहर में टू-लेन रोड का निर्माणकार्य हुआ शुरू, कस्तूरबानगर की गली नं. 8 से टेलीफोन नगर तक तक बनेगा चमचमाता रोड

 

Ratlam News: रतलाम शहर में जवाहर नगर अंबे माता मंदिर से कॉमर्स कॉलेज तक की सड़क चौड़ीकरण का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है। सैलाना रोड स्थित कस्तूरबा नगर तिराहे से जैन मंदिर तक डामर का फोरलेन बन चुका है। अब गली नंबर-8 से टेलीफोन नगर तक सीमेंट कांक्रीट का टू लेन बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए दोनों तरफ बैरिकेडिंग करके बड़े वाहनों का यातायात रोक दिया है।

वहीं नई सड़क बनाने के लिए पुरानी को खोदकर फाउंडेशन के लिए मुरम, गिट्टी आदि डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। एक पखवाड़े बाद इस पर सीसी वर्क चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद टेलीफोन नगर से विरियाखेड़ी तिराहा और यह हिस्सा पूरा होने पर विरियाखेड़ी तिराहा से कॉमर्स कॉलेज तक सीमेंट कांक्रीट का टू लेन बनेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग कर ली है। खुदाई करने के बाद फाउंडेशन का काम भी शुरू कर दिया है।

ट्रैफिक डायवर्ट का प्लान नहीं होने से रहवासी परेशान

इस सड़क के निर्माण से रहवासी खासे परेशान है। लोक निर्माण विभाग अलग-अलग हिस्सों में काम तो कर रहा है लेकिन बिना ट्रैफिक डायवर्ट प्लान के। ऐसे में रहवासियों को पदमश्री बार वाली गली समेत अन्य संकरी गलियों से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि उन्हें सुभाष नगर ओवर ब्रिज से यातायात शुरू होने से राहत मिली है लेकिन सागोद रोड पुलिया का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है। वहां अभी भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बन रही है।

घटिया निर्माण और धीमी चाल के कारण लेट हो चुका है प्रोजेक्ट

लगभग 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रोजेक्ट पहले ही लगभग सालभर लेट चुका है। इसका मुख्य कारण जावरा की ठेकेदार कंपनी द्वारा जवाहर नगर के हिस्से में किया गया घटिया निर्माण है। जिसकी वजह से लोक निर्माण विभाग को दोबारा सड़क खोदकर मरम्मत हो कराना पड़ी थी। उसके बाद से ठेकेदार ने काम बहुत धीमा कर दिया है। इसका सबूत है सैलाना रोड स्थित कस्तूरबा नगर तिराह्य से जैन मंदिर तक का लगभग 650 मीटर लंबा डामर का फोरलेन, जिसे बनाने में ठेकेदार ने 4 माह लगा दिए।