Ratlam News: 23 अगस्त को होंगे अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे 2 पूर्व अध्यक्ष समेत चार प्रत्याशी
Ratlam News: अभिभाषक संघ के चुनाव 23 अगस्त को होंगे। अध्यक्ष पद के लिए 2 पूर्व अध्यक्ष समेत 4 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव व 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी इसी दिन चुनाव होंगे। नाम वापसी की गुरुवार को होंगे। वोटिंग शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वोटों की गिनती 24 अगस्त को रविवार को होगी और रिजल्ट भी उसी दिन आएंगे। चुनाव दो साल के लिए होते हैं।
अभिभाषक के संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इस बार पूर्व अध्यक्ष सुनील लाखोटिया, दशरथ पाटीदार के साथ ही विमल छिपानी और राकेश शर्मा इस बार मैदान में हैं। सुनील लाखोटिया 2012 में जीत हासिल कर अध्यक्ष बने थे। दशरथ पाटीदार 2019 में अध्यक्ष चुने गए थे। विमल छिपानी 3 बार अध्यक्ष का चुनाव नजदीकी अंतर से हार चुके हैं। राकेश शर्मा पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। संघ की मतदाता सूची नए में वर्तमान में 819 नाम हैं। शनिवार को वोटिंग अभिभाषक हॉल में होगी। इसके बाद रविवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। पहले कार्यकारिणी सदस्यों के वोटों की गिनती होगी। आखिरी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के वोटों की गिनती होगी। इस तरह चुनाव परिणाम रविवार को देर शाम तक आएगा।
अपनी बात रखने में जुटे प्रत्याशी
सभी पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अभिभाषक संघ के सदस्यों से मिलकर अपनी बात रखने में जुटे हैं। धीरे-धीरे चुनावी माहौल बनने लगा है। गुरुवार को नाम वापसी के बाद ये तय हो जाएगा कि ये प्रत्याशी चुनाव में रहेंगे। इसके बाद चुनावी माहौल और तेजी पकड़ेगा। चुनाव के तीन दिन पहले बुधवार को कोर्ट परिसर में अभिभाषकों में चुनाव को लेकर चर्चा चलती रही।
ये हैं चुनाव मैदान में
अध्यक्ष : सुनील लाखोटिया, दशरथ पाटीदार, विमल छिपानी, राकेश शर्मा
उपाध्यक्षः भंवरसिंह हाड़ा, श्रवण यादव, सुनील जैन, नरेंद्र चौहान
सक्तिः तेजकुमार चौधरी, चेतन केलवा, हेमंत शर्मा
सह सचिव : अजयसिंह चंद्रावत, विकास सोनी, शंकर गुर्जर, वीरेंद्र कुलकर्णी
कोषाध्यक्ष: राजेंद्रसिंह पवार, रविकुमार जैन, मनीष महावर
पुस्तकालय सचिव : सुनीता वासनवाल, विजय नागदिया
कार्यकारिणी सदस्य : नवींद्रसिंह डामोर, सोमेश वर्मा, कमलेश भंडारी, ईश्वरलाल महावर, सतीष वर्मा, ईश्वरलाल बोराना, मनीष कुमार गौसर, रीना चौहान (जैन), मदनलाल सोलंकी, दिव्या चंदन शर्मा, इमरान कुरैशी, असरार हुसैन, भूपेंद्रसिंह पंवार, अनिल वर्मा, आनंद बैरागी, यशपाल कुमार कैथवास, जहीरउद्दीन, राहुल डामर।