{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में डैमेज काबुली चना को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फायदा बाजार पर लगाया डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना

 

Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम जिले में डैमेज काबुली चना को लेकर प्रशासन ने पड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के तहत फायदा बाजार पर डैमेज काबुली चना को लेकर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि रतलाम जिले में पिछले कुछ दिनों से मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। एडीएम न्यायालय ने सज्जन मिल रोड स्थित फायदा बाजार पर 1.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं नामली स्थित सांची पार्लर पर भी पानी की बोतल में कचरा निकलने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

पिछले साल खाद्य एवं औषधि विभाग ने फायदा बाजार पर जांच की थी। यहां से काबुली चने का सैंपल लिया था। यह डैमेज हो रहा था और इस पर छेद हो रहे हैं। विभाग ने इसे जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा। जहां से जांच रिपोर्ट में यह अवमानक वहीं निकला। इसके बाद मामला एडीएम न्यायालय में चला। एडीएम ने फायदा बाजार पर 1.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। नामली उपमंडी स्थित दिव्यांशी सांची पार्लर उदयपुर की घराना ड्रिंकिंग वाटर कंपनी की एक लीटर पानी की बोतल का सैंपल भी लिया था। यह भी अमानक निकला और इसमें कचरा पाया गया। यह मामला भी चला और न्यायालय ने कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। अब इन्हें एक महीने में जुर्माना जमा कराना है या जिला न्यायालय में अपील करनी होगी।

मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, चाय पत्ती के सैंपल लिए

मिलावट को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने ग्राम बरखेड़ा कला में जांच की। यहां सेठिया किराना से चाय पत्ती, चावल का सैंपल लिया। वहीं मुकेश किराना से भी चाय पत्ती, जयमाता दी ट्रेडर्स से सेव, साबूदाना एवं घी के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर दुकान संचालकों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।