रतलाम-नागदा-रतलाम पैसेंजर 4 व 5 अक्टूबर को नहीं चलेगी, कुछ ट्रेनों को किया निरस्त और इन ट्रेनों का बदला मार्ग
3 से 6 अक्टूबर तक रतलाम मंडल से चलने और गुजरने वाली 14 ट्रेन रहेगी प्रभावित इनकी वजह उज्जैन रेलवे स्टेशन पर किया जाने वाला रीमॉडलिंग कार्य है।
इसके लिए रेलवे लंबा ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाएगा। 4 व 5 अक्टूबर को रतलाम-नागदा-रतलाम पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा नागदा-बीना एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों को आंशिक निरस्त, जबकि दो अन्य को डायवर्ट किया गया है। वहीं सात अन्य को रास्ते में रेगुलेट यानी रोक-रोककर चलाया जाएगा। ट्रैफिक ऑर्डर आने के बाद रेलवे ने ट्रेनों के संचालन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी प्रकार 27 सितंबर को रक्सौल से चलने वाली 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 28 सितंबर को उधना से चलने वाली 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल निरस्त रहेगी।
यह ट्रेन रहेगी निरस्त
4 व 5 अक्टूबर की 59346 नागदा-रतलाम पैसेंजर
4 व 5 अक्टूबर की 59345 रतलाम-नागदा पैसेंजर अन्य प्रभावित ट्रेन - - 4 व 5 अक्टूबर को 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस उज्जैन तक ही जाएगी। नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
4, 5 व 6 अक्टूबर को 69214 इंदौर-उज्जैन मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन तक जाएगी। चिंतामन गणेश से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी। 4, 5 व 6 अक्टूबर को 69213 उज्जैन-इंदौर मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन से चलेगी। उज्जैन से चिंतामन गणेश के बीच निरस्त रहेगी। रेलवे ने सूचना जारी की है।
इनके ट्रेनों का बदला गया मार्ग
4 व 5 अक्टूबर को 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस इंदौर-देवास-उज्जैन होकर चलेगी।
3 व 4 अक्टूबर को 17606 भगत की कोठी-काचेगुडा एक्सप्रेस फतेहाबाद चंद्रावतिगंज-लक्ष्मी बाई नगर-देवास-मक्सी होकर चलेगी।
इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा -
5 अक्टूबर 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी रास्ते में 2 घंटे
6 अक्टूबर को 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 मिनट, 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 मिनट, 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 40 मिनट, 20155 डॉ. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट, 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 20 मिनट