Ratlam Railway Mandal: रतलाम-नागदा रेल खंड में बढ़ेगी गति और क्षमता, 3,399 करोड़ रुपए की लागत से बिछाई जाएगी चौथी रेल लाइन
New Railway Line Ratlam: रतलाम रेलवे मंडल को जल्द ही रेलवे विभाग एक और बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने प्रदेश के रतलाम-नागदा रेल खंड में गति और क्षमता बढ़ाने के लिए चौथी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रेलवे लाइन के बिछाने के बाद ट्रेन यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार इस परियोजना पर 3,399 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सरकार द्वारा 2030 तक पूरा होने करने का लक्ष्य रखा गया है।
नई रेल लाइन से ट्रेन यात्रियों के साथ उद्योग जगत को भी मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड रुपए की लागत से रतलाम रेलवे मंडल (Ratlam railway Mandal) के तहत बिछाई जा रही चौथी रेल लाइन से ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ उद्योग जगत को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इस रेल लाइन का काम पूर्ण होने के बाद इस क्षेत्र में कृषि उत्पाद, कोयला, सीमेंट और कंटेनर सहित माल परिवहन की क्षमता 18.40 मिलियन टन तक बढ़ाने की संभावना है। यह वृद्धि प्रतिवर्ष के हिसाब से होगी। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई इस नई रेल लाइन (new rail line update) परियोजना से मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान करेगी। यह रेल लाइन परियोजना प्रदेश में औद्योगिक प्रगति को नई रफ्तार प्रदान करेगी।
ट्रेन यात्रियों का सफल होगा सुलभ
केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड रुपए की लागत से नई रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब ट्रेन यात्रियों का सफर भी सुलभ हो जाएगा। नई रेल लाइन (new rail line Ratlam Mandal) शुरू होने के बाद इस रूट पर
हाईस्पीड ट्रेनें यात्रियों का सफर तो सुलभ बनाएगी ही बनाएगी साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद रतलाम से मुंबई और दिल्ली की दूरी तय करने में 10 घंटे की जगह मात्र 8 घंटे का समय लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट पर रेलवे विभाग द्वारा हाल ही में हाई स्पीड ट्रेन (high speed train) का परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इस रेलवे लाइन के निर्माण से रेलवे विभाग को 20 हजार करोड़ लीटर तेल की बचत होगी। बता दें कि नागदा-रतलाम खंड पर वर्तमान में दो लाइनें हैं। केंद्र सरकार ने दो अतिरिक्त लाइनों (new rail line) की मंजूरी दे दी है। जिसके पास क्षेत्र की ट्रेन यात्रियों में खुशी दिखाई दे रही है। (Ratlam railway Mandal)