{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New IMT Ratlam: मप्र का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बदलेगा रतलाम की किस्मत, लोगों पर जमकर होगी धनवर्षा

 

Ratlam News: मप्र का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र आने वाले समय में रतलाम जिले की किस्मत बदलने का काम करेगा। प्रदेश सरकार ने राज्य के रतलाम जिले में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तेज कर दी है। यह औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद जिले में प्रॉपर्टी के दाम शिखर छूने लगेंगे और लोगों पर जमकर धन वर्षा होगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रतलाम के पास बन रहा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश केंद्र युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खोलेगा। 

बड़े निवेशक करेंगे रतलाम में निवेश

रतलाम जिले में बनने जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक निवेश केंद्र पर बड़े निवेशकों की नजर टिकी हुई है। इसी वर्ष फरवरी में भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में इस औद्योगिक निवेश केंद्र ने बड़े निवेशकों का ध्यान केंद्रित किया था। मोहन यादव सरकार वर्तमान में इस औद्योगिक निवेश क्षेत्र में  विकास कार्य करवाने हेतु करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। रतलाम में बन रहे औद्योगिक क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के नजदीक होने के कारण ट्रासपोर्ट की बेहतर सुविधा भी निवेशकों को इसकी तरफ खींच रही हैं।

इस औद्योगिक केंद्र से के दिल्ली और मुंबई के बीचों-बीच स्थित होने से  निवेशकों को रेल और सड़क मार्ग दोनों की सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार आने वाले समय में रतलाम सोलर प्रोजेक्ट, फार्मा और लॉजिस्टिक जैसे सेक्टर का हब बनने जा रहा है।
मोहन यादव सरकार के प्रयासों से रतलाम में तकरीबन 1466 हेक्टेयर की मंजूरी दी गई हैं। इस औद्योगिक केंद्र पर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से फोरलेन सड़क, ब्रिज और पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। रतलाम के विकास के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा बसाए जा रहे औद्योगिक केंद्र को अहम माना जा रहा है।